|
SET-2
Practice set written Examination
Test Name
|
APO, OS, WLI, AOM, ACM, ADEE, AME, etc ___% LDCE Quota
–ADM, OPTG, COMM. ELECT, MECH. DEPARTMENT etc.
|
Total No. of Question
|
TOP 25 nos.
|
EXAM DATE
|
/ / 2021
|
Test Time
|
30 Minutes
|
CHOOSE THE CORRECT OPTION
प्रश्न 01. कर्मचारी दक्षता परीक्षा पास किए बिना तदर्थ
आधार पर कितने समय तक स्थानापन्न रूप से कार्य कर सकता हैं?
(A) 4 सप्ताह
(B) 6
सप्ताह
(C) 8 सप्ताह
(D) 12 सप्ताह
प्रश्न 02. HOER नियम के तहत
वैधानिक सीमा से अधिक अवधि में कार्य करने पर उसे किस दर से समयोपरि भत्ता दिया
जाता हैं?
(A) समान दर से 2 गुनी दर से
(B) समान दर से 3 गुनी दर से
(C) समान दर से 4 गुनी दर से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 03. संगठित रेल सेवाएं कितनी हैं?
(A) 08
(B) 09
(C) 10
(D) 11
प्रश्न 04. रेलवे भर्ती बोर्ड कितनी हैं ?
(A) 19
(B) 20
(C) 21
(D) 22
प्रश्न 05. स्टाफ नर्स की श्रेणी में सीधी भर्ती का % क्या
हैं?
(A) 25 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 75 प्रतिशत
(D) 100 प्रतिशत
प्रश्न 06. NG कर्मचारियों के जन्म
तिथि के परिवर्तन के लिए _______की स्वीकृति लेनी होगी?
(A) DRM
(B) GM
(C) PCPO
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 07. निम्नलिखित श्रेणियों में से कौन नाइट ड्यूटी
भत्ते के लिए पात्र नहीं हैं?
(A) Excluded
(B) Intensive
(C) continuous
(D) Essentially Intermittent
प्रश्न 08. संवेदनशील पद पर कार्य करने वाले रेलवे
कर्मचारियों को प्रत्येक ___वर्षों के बाद उनके मौजूदा पद/स्टेशन से बाहर
स्थानांतरित किया जाना चाहिए ?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष
प्रश्न 09. सेवानिवृति __ 58 वर्ष की आयु को बढ़ाकर 60
वर्ष करने का निर्णय किया गया हैं?
(A) 11 मई 1998
(B) 13 मई 1998
(C) 13 सितंबर 1998
(D) 12 दिसंबर 1998
प्रश्न 10. अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के मामले
में महाप्रबंधक न्यूनतम आयु सीमा में _______ की छूट प्रदान कर सकते हैं?
(A) एक
वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) चार वर्ष
प्रश्न 11. ट्रैड अप्रेंटिस को एक कैलेंडर वर्ष में आधी वृतिका पर _____की छुट्टी मिलती हैं?
(A) 10 दिन
(B) 15
दिन
(C) 20 दिन
(D) 30 दिन
प्रश्न 12. एक रेल कर्मचारी को पूरे सेवा काल में
____का अनार्जित अवकाश (लीव नोट ड्यू) देय हैं
(A) 90 दिन
(B) 180 दिन
(C) 260 दिन
(D) 360
दिन
प्रश्न 13. ऐसे रेल कर्मचारी को जिसने बंध्यकरण (sterilization) ऑपरेशन करा रखा हैं उसे भवन निर्माण अग्रिम के ब्याज पर कितने प्रतिशत
की छूट दी जाती हैं?
(A) 0.5 प्रतिशत
(B) 1 प्रतिशत
(C) 1.5 प्रतिशत
(D) 2 प्रतिशत
प्रश्न 14. इनमें से कौन स सही नहीं हैं?
(A) महाप्रबंधक Substitute
कर्मचारी को नियुक्त कर सकते हैं।
(B) ग्रुप ए में सीधी भर्ती 50 प्रतिशत हैं
(C) ग्रुप बी में सीधी भर्ती नहीं होती हैं
(D) विधि
सहायक ग्रेड वेतन लेवल -7 में सीधी भर्ती कोटा 60 प्रतिशत हैं
प्रश्न 15. विधवा पास योजना कब से शुरू हुई थी?
(A) 12.03.1987
(B) 12.03.1997
(C) 12.03.1986
(D) 12.03.1998
प्रश्न 16. साल में कितने मौके पर एक वर्कशॉप स्टाफ
को आधे दिन का दिया जा सकता हैं?
(A) 6 अवसर
(B) 10 अवसर
(C) 8 अवसर
(D) 12 अवसर
प्रश्न 17. अगर सीधी भर्ती के बाद प्रशिक्षण का
प्रावधान नहीं हो तो वरीयता का निर्धारण किस आधार पर होता हैं ?
(A) जन्म तिथि का आधार पर
(B) नियुक्ति तिथि के आधार पर
(C) कार्यभार संभालने की तिथि के आधार पर
(D) रेलवे
भर्ती बोर्ड के पैनल की मेरिट के आधार पर
प्रश्न 18. Sports Quota के
अंतर्गत नियुक्त खिलाड़ियों की Inter Railway Transfer
संबंधी निर्णय किसके द्वारा लिया जाएगा?
(A) मण्डल रेल प्रबंधक
(B) महाप्रबंधक rbe no. 30/12
(C) रेलवे बोर्ड
(D) रेल मंत्री
प्रश्न 19. जहाँ नियुक्ति प्राधिकारी उपलब्ध नहीं
हैं, वहाँ नियुक्ति प्राधिकारी के रूप में किसे माना जाता हैं?
(A) नियंत्रक अधिकारी
(B) मण्डल रेल प्रबंधक
(C) महाप्रबंधक
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 20. सेवा से हटाए गए या बर्खास्त रेल कर्मचारियों को अनुकंपा भत्ता देने का
वर्तमान नियम क्या हैं?
(A) नियम 64 के आर एस (पेंशन) नियम
(B) नियम
65 के आर एस (पेंशन) नियम
(C) नियम 60 के आर एस (पेंशन) नियम
(D) नियम 74 के आर एस (पेंशन) नियम
प्रश्न 21.रेल सेवा आचरण नियम 1966 में कितने नियम
हैं?
(A) 22
(B) 23
(C) 25
(D) 26
प्रश्न 22. निम्न में
से कौन सा Plan Head (योजना शीर्ष) नहीं हैं?
(A) 10
(B) 11
(C) 15
(D) 51
प्रश्न 23 तकनीकी रेलवे
विषय पर हिन्दी में मूल पुस्तक लिखने के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार का नाम क्या
हैं?
(A) महात्मा गांधी
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) सरदार पटेल
(D) पंडित नेहरू
प्रश्न 24 किस नियम के
अनुसार हिन्दी में प्राप्त पत्र का उत्तर हिन्दी में दिया जाना अनिवार्य हैं?
(A) नियम 2
(B) नियम 3
(C) नियम 4
(D) नियम 5
प्रश्न 25 राजभाषा
अधिनियम 1963 यथा संशोधित 1967 में कुल कितनी धाराएं हैं?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 12
यदि आपको लगता हैं की ये ^ आपके
किसी NEAR AND DEAR मदद कर सकता हैं तो जरूर उनके साथ शेयर कीजिए।
REQUEST करना मेरे हाथ में और
SHARE करना आपके हाथ में।
No comments:
Post a Comment